घर में घुसकर महिला से मारपीट और छेड़खानी, चार नामजद के खिलाफ मुकदमा
चौबेपुर (वाराणसी)।चौबेपुर थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला के घर में घुसकर मारपीट और छेड़खानी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता चंदा देवी द्वारा चौबेपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, तीन दिन पूर्व गांव के ही शिवपाल यादव पुत्र पंधारी यादव, दीपक यादव पुत्र राम सिंह यादव, मुलायम यादव पुत्र खेदू यादव और संदीप यादव पुत्र राजनाथ यादव ने उनके घर में जबरन घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट और छेड़खानी की। पीड़िता का कहना है कि इस दौरान उनका झुमका और मंगलसूत्र भी गिर गया। विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
चंदा देवी ने बताया कि पहले भी आरोपियों से परिवारिक रंजिश चल रही है। इसी क्रम में रविवार को उक्त आरोपी दोबारा घर में घुस आए और उनकी बेटी रेशमा यादव एवं चचेरी सास धन्नर देवी के साथ मारपीट की। आरोप है कि संदीप यादव ने धारदार हथियार से धन्नर देवी पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है।
पुलिस ने चंदा देवी की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।