
खड़े ट्रेलर से भिड़ा सवारी टैम्पू, चार यात्री गंभीर रूप से घायल
चौबेपुर (वाराणसी) थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथी टोल प्लाजा के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। चंदवक, जौनपुर से सवारियां लेकर वाराणसी की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार टैम्पू हाईवे पर खड़े ट्रेलर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैम्पू में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान सीमा सिंह, आदित्य रघुवंशी, उर्मिला सिंह और उत्कर्ष सिंह के रूप में हुई है, जो सभी कोची, चंदवक (जौनपुर) के निवासी बताए जा रहे हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही कैथी चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तुरंत सैदपुर अस्पताल भिजवाया।
घटना के चलते हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।