
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 24 लाख की लागत से बने टीन शेड का लोकार्पण, विधायक त्रिभुवन राम ने किया उद्घाटन
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में बच्चों के लंच के लिए बनाए गए टीन शेड का लोकार्पण बुधवार को अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने वैदिक मंत्रोच्चार व नारियल फोड़कर किया। यह टीन शेड उनकी विधायक निधि से 24 लाख रुपये की लागत से तैयार कराया गया है।
लोकार्पण समारोह के दौरान विधायक त्रिभुवन राम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारें बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। सरकारी स्कूलों की शिक्षा अब किसी कांवेंट स्कूल से कम नहीं है। विद्यालय परिसर में बंदरों के आतंक के कारण बच्चे खुले में भोजन नहीं कर पा रहे थे, ऐसे में यह टीन शेड उनकी सुविधा के लिए एक छोटा लेकिन जरूरी प्रयास है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है।
अपने उद्बोधन के दौरान विधायक ने हाल ही में हुई पहलगाम की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकियों को जवाब दिया और देश की बहनों के सिंदूर की रक्षा की।
इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीतों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में भावनात्मक रंग भर दिया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष शारदा चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल उर्फ गोलू, प्रधान कौवापुर नीरज पाल, मुक्ति नारायण मौर्य, अजय गुप्ता (अकेला), विनोद चतुर्वेदी, सचिव आनंदशील अंबेडकर, नेहा चौबे, प्रवीण चौबे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विंध्यवासिनी उपाध्याय ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक योगेन्द्र प्रताप यादव ने और संचालन सृजन चतुर्वेदी ‘शिवम भईया’ ने किया।