
स्वर्गीय पंडित विक्रमादित्य मिश्र (अर्थशास्त्री)की सातवीं पुण्यतिथि पर कबीरचौरा अस्पताल में महिलाओं को नि:शुल्क कंबल वितरण
(सन्तोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- भारत एकता जन विकास मिशन के तत्वाधान 22 दिसम्बर शुक्रवार को स्व० पंडित विक्रमादित्य मिश्र अर्द्धशास्त्री कि सातवीं पुण्य तिथि पर कबीरचौरा मण्डलीय चिकित्सालय में महिलाओं को निःशुल्क कम्बल बांटने का आयोजन किया गया |
डी०सी०पी०काशी आर०एस० गौतम (आई०पी०एस०) ने कहा कि समाज में शिक्षा सर्वोपरि है उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कार्यों में समाज के सभी लोगों को अपना योगदान देना चाहिए उसी क्रम में सी०एम०ओ० वाराणसी संदीप चौधरी ने कहा कि मिश्रा जी ऐसे प्रवक्ता थे जिन्होंने देश में कितने विद्यार्थियों को शिक्षा दिया जो देश की सेवा में लगे हैं उसी क्रम में कबीरचौरा अस्पताल के सी०एम०एस० श्री प्रकाश सिंह ने कहा कि स्वतंत्र मिश्रा इसके उदाहरण हैं जो अपना जीवन समाज के सेवा के लिए समर्पित कर दिये हैं इस आयोजन से देश में एक अच्छा सन्देश जाता है | काशी एक शिक्षा की नगरी रही है कबीरचौरा अस्पताल भी बहुत पुराना है जो देश तथा प्रदेश के लोगों की सेवा में तत्पर है अन्तर्राष्ट्रीय धाविका नीलू मिश्रा जो देश तथा विदेश में भारत का नाम ऊँचा कर रही हैं |
कार्यक्रम में धन्यवाद तिलकराज कपूर ने किया (राष्ट्रपति पदक प्राप्त) | कार्यक्रम के संयोजक स्वतंत्र मिश्रा ने सभी लोगों को स्मृत चिन्ह तथा अंगवस्त्र देकर सम्मान किया और कहा कि सामाजिक कार्य में सभी लोगों क्रो आगे आना चाहिए ||