
ट्रैक्टर के धक्के से एक व्यक्ति की मौत
(विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के मुनारी जयरामपुर बाजार स्थित बृहस्पतिवार की रात्रि में ट्रैक्टर के धक्के से अंकज शर्मा उम्र 30 वर्ष पुत्र कमलेश शर्मा निवासी नयी बाजार सारनाथ की मौकेपर पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
मृतक अंकज शर्मा मुनारी क्षेत्र के लटौनी से अपनी बहन को छोड़कर टीवीएस एक्सएल गाड़ी से अपने घर नयी बाजार जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर नें जोरदार टक्कर मारदी।
जिससे उनकी मौत हो गयी। मृतक अंकज शर्मा एक छोटा सा सैलून खोलकर अपनें परिवार का किसी तरह भरण पोषण करते थे। मृतक अंकज को अभी एक 3 महीने की बेटी है उनकी पत्नी जूली का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना पर पहुंँचे थानाप्रभारी नीरिक्षक चौबेपुर किसी तरह लोगों को समझा बूझाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गये।
बताया गया की कम उम्र के लड़के धरल्ले से ट्रैक्टर रोड पर लेकर चल रहे हैं, पुलिस प्रशासन को इस ओर ध्यान देनें की जरूरत है। ऐसे लड़कों के हाथों में ट्रैक्टर को देखकर सीज कर देना चाहिये ।