
तीन विद्यालयों के 38 छात्रों को प्रदान किए गए प्रमाण पत्र और उपहार
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा आयोजित संविधान आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को गुरुवार को सम्मानित किया गया। ग्राम धौरहरा स्थित रघुवंश इंटर कॉलेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय हाईस्कूल में आयोजित कार्यक्रम में तीन विद्यालयों के कुल 38 बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुस्तकें देकर पुरस्कृत किया गया।
संविधान की सामान्य जानकारी बच्चों तक पहुंचाने की मंशा से संस्था द्वारा कक्षा आठ से बारह तक के छात्रों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस अवसर पर आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि बच्चों को संविधान की मूल विशेषताओं की जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे आगे चलकर समाज को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक कर सकें।
कार्यक्रम में राजकीय हाई स्कूल धौरहरा की प्रधानाचार्या लक्ष्मी पाण्डेय ने संस्था के प्रयास को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि खेल-खेल में बच्चों को संविधान के बारे में जो जानकारी प्राप्त हो रही है, वह उनके जीवन में सदैव उपयोगी सिद्ध होगी।
प्रतियोगिता में कुलदीप, तृषा, अमन, अमृता, अभिषेक, देवांश, रोहित, आर्यन, शिफा, मनीराम, खुश्बू, नितेश और सोनाली ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस आयोजन में सौरभ चन्द्र, दीन दयाल सिंह, ब्रिजेश कुमार, दुर्गेश प्रसाद समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों का सक्रिय सहयोग रहा।