
दो दिन से लापता बुजुर्ग महिला का शव गोमती नदी में मिला
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के राजवारी गांँव निवासी चम्पा देवी उम्र 85 वर्ष पत्नी स्व. सुंन्नर यादव विगत दो दिनों से घर से अचानक लापता हो गई थी। परिजन इनकी तलाश में जुटे हुये थे। सोमवार की शाम 6 बजे इनका शव गोमती नदी में उतराया हुआ मिला। इनके दो बेटे शंकर यादव, विजय बहादुर यादव हैं। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंँची स्थानीय पुलिस नें शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिये भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि महिला दो दिनों से लापता थी, उसका गुमशुदगी सोमवार को ही लिखा गया है।