
वाराणसी से विजय शंकर चौबे ने जताई प्रसन्नता, राष्ट्रीय पदाधिकारियों को सराहा
(रिपोर्ट विवेक राय)
वाराणसी : कर्नाटक प्रदेश में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यालय के उद्घाटन पर वाराणसी इकाई के सदर तहसील अध्यक्ष विजय शंकर चौबे ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। उन्होंने इस अवसर को संगठन की मजबूती और विस्तार की दिशा में एक अहम उपलब्धि बताया।
अपने शुभकामना संदेश में श्री चौबे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता और कर्नाटक प्रदेश प्रभारी अतुल कपूर के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन ने एक महत्वपूर्ण पड़ाव हासिल किया है। साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह के योगदान की भी प्रशंसा की, जिनकी सक्रिय भूमिका से यह आयोजन सफल हो सका।
श्री चौबे ने कर्नाटक के समस्त पत्रकार साथियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए इसे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लिए एक नए युग की शुरुआत बताया। उन्होंने आशा जताई कि इस प्रकार के प्रयास संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक मजबूत बनाएंगे।