
किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला, युवक पर केस दर्ज
चौबेपुर (वाराणसी)। क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी किशोरी का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
किशोरी की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, गांव के ही आशीष निषाद पुत्र पारस निषाद उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए चौबेपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और किशोरी की तलाश में संभावित ठिकानों पर छानबीन की जा रही है। पुलिस टीम आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।