
पंचायत चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी सुभासपा : ओमप्रकाश राजभर
सुल्तानपुर: प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुल्तानपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान स्पष्ट कर दिया कि आगामी पंचायत चुनावों में उनकी पार्टी सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) अकेले चुनाव लड़ेगी।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “पंचायत चुनाव स्थानीय स्तर के चुनाव होते हैं। जो कार्यकर्ता विधानसभा या लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाता, वह पंचायत स्तर पर अपनी राजनीतिक भागीदारी निभा सकता है। ये उसके लिए बड़ी तैयारी का मौका होता है।”
भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की संभावना पर उन्होंने दो टूक कहा कि “जब गठबंधन में चुनाव लड़ते हैं तो सीटें सीमित मिलती हैं, जिससे छोटे नेताओं को अवसर नहीं मिल पाता। ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा कि हम ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारें। हम पहले भी अकेले लड़े हैं, अब भी अकेले लड़ेंगे।”
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए ओपी राजभर ने कहा, “राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, भारत की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं। कांग्रेस ने 60 वर्षों तक शासन किया, लेकिन विदेश नीति को मजबूत नहीं बना सके। यदि तब उन्होंने देश की विदेश नीति को सशक्त किया होता तो आज हमें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कई समस्याओं का सामना न करना पड़ता।”
बच्चों की प्रतिभा और शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, “सीएम योगी ने ठीक ही कहा है कि हर बच्चे में अलग-अलग प्रतिभा होती है—कोई खेल में रुचि रखता है, कोई नृत्य में और कोई पढ़ाई में। सरकार सभी क्षेत्रों में सुधार के लिए काम कर रही है। आज जब आप विद्यालयों में जाएंगे तो वहां का बदला हुआ स्वरूप देखकर खुद को आश्वस्त महसूस करेंगे।”
ओमप्रकाश राजभर का यह दौरा राजनीतिक गतिविधियों के लिहाज से खासा अहम माना जा रहा है। उनके इस ऐलान से यह स्पष्ट हो गया है कि पंचायत चुनाव में सुभासपा की रणनीति स्वतंत्र और पूरी तरह से आक्रामक होगी।