चुनाव प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए आयोग ने राजनीतिक दलों से मांगे सुझाव

चुनाव प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए आयोग ने राजनीतिक दलों से मांगे सुझाव

 

(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)

सुलतानपुर, 16 मार्च। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को चुनावी प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने के लिए 30 अप्रैल, 2025 तक सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया है। इस संबंध में आयोग ने राजनीतिक दलों के अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को व्यक्तिगत रूप से पत्र भेजकर आपसी संवाद और विचार-विमर्श करने की योजना बनाई है।

 

आयोग का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को मौजूदा कानूनों और संवैधानिक प्रावधानों के तहत और अधिक प्रभावी बनाना है। इसी क्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने पिछले सप्ताह एक सम्मेलन में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEO), जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEO) और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ERO) को निर्देश दिया था कि वे राजनीतिक दलों के साथ नियमित संवाद स्थापित करें और उनके सुझावों को कानूनी दायरे में रखते हुए 31 मार्च, 2025 तक आयोग को अपनी कार्यवाही रिपोर्ट सौंपें।

 

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय भागीदारी तंत्र का सक्रिय रूप से उपयोग करने की अपील की है। आयोग ने यह स्पष्ट किया कि राजनीतिक दल निर्वाचन प्रक्रिया के 28 प्रमुख हितधारकों में से एक हैं, जिनकी भूमिका चुनावों की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने में महत्वपूर्ण होती है।

 

आयोग द्वारा जारी पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और 1951, निर्वाचक पंजीकरण नियम, 1960, निर्वाचन संचालन नियम, 1961, तथा सर्वोच्च न्यायालय के विभिन्न आदेशों के साथ-साथ ईसीआई द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश, मैनुअल और पुस्तिकाएं चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए एक मजबूत कानूनी ढांचे का निर्माण करते हैं।

 

यह कदम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है, जिससे राजनीतिक दलों की सहभागिता और जिम्मेदारी बढ़ेगी।

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    पंचायत चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी सुभासपा : ओमप्रकाश राजभर

    भाजपा संगठन ने खोला पिटारा, सुशील त्रिपाठी बने जिलाध्यक्ष

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम