
आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के विशेषज्ञ करेंगे जांच
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) आशा ट्रस्ट केंद्र, भंदहाँ कला कैथी पर आज 28 मई 2025 (बुधवार) को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में आयोजित किया गया है।
शिविर में मोतियाबिंद की जांच की जाएगी। चिन्हित मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन, लेंस और चश्मा की सुविधा दी जाएगी। ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों को हॉस्पिटल की बस के माध्यम से रिंग रोड माधोपुर स्थित आर. झुनझुनवाला आई अस्पताल ले जाया जाएगा और ऑपरेशन के बाद पुनः आशा केंद्र पर वापस लाया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पांडेय ने दी। उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर नेत्र परीक्षण कराएं और लाभ उठाएं।