
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ वाहन चोर रिकेश थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी- पुलिस आयुक्त कमिश्नरट वाराणसी द्वारा चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 22.12.2023 को लंका पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रिकेश कुमार पुत्र मुन्ना साव निवासी ग्राम मैदीकला पो० बउरीसराय थाना खुदागंज जिला नालंदा बिहार उम्र 20 वर्ष को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ लौटूबीर मन्दिर के पास से करीब 20.50 बजे गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।पूछताछ विवरण-अभियुक्त द्वारा उसके कब्जे से बरामद मोटर साइकिल के बारे में पूछने पर बताया कि मोटर साइकिल चोरी की हैं जिसको मैं बेचने के लिए ले जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
साहब मुझे नशे की लत लग गयी है जिसको पूरा करने के लिए मैं आसपास के इलाकों से मोटरसाइकिलें चोरी करके ग्राहक की तलाश कर उचित कीमत पर बेच देता हूँ। साहब, मुझसे गलती हो गयी है मैने लालच में आकर ऐसा किया है, आगे से मैं ऐसा काम नहीं करूंगा।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उ0नि0 शिवाकर मिश्रा, चौकी प्रभारी बीएचयू, उ0नि0 आदित्य कुमार राय, का0 अनिल कुमार यादव, का0 सर्वेश सिंह, हे0का0 कृष्णानन्द राय, का0 कमल सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।