
मोलनापुर में हुआ हादसा, पंडित दीनदयाल अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) मोलनापुर इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना चंद्रावती बाजार और टोल प्लाजा के बीच उस समय हुई जब बाइक संख्या UP65CH4632 पर सवार एक युवक रॉंग साइड से जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में घायल युवक को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान सुनील कुमार (30 वर्ष) पुत्र विजयी लाल, निवासी छितौना, थाना चौबेपुर, वाराणसी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।