
गरथौली उपकेंद्र पर ब्रेकर वायरिंग और पैनल स्थापना का कार्य किया जाएगा
चौबेपुर (वाराणसी): ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को आगामी सोमवार, 2 जून को विद्युत आपूर्ति में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। अधिशासी अभियंता चिराईगांव ने जानकारी दी है कि बिजनेस प्लान 2024-25 के अंतर्गत गरथौली स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर आवश्यक रखरखाव कार्य किया जाना है।
यह कार्य दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक चलेगा, जिसमें पैनल की स्थापना एवं ब्रेकर वायरिंग शामिल है। इसके चलते गरथौली उपकेंद्र से जुड़े सभी ग्रामों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी।
अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में आवश्यक तैयारियां कर लें और सहयोग प्रदान करें ताकि कार्य समय पर और सुरक्षित ढंग से पूर्ण किया जा सके।