
रामपुर गांव में महिला व युवक को पीटकर किया घायल, पुलिस जांच में जुटी
चौबेपुर (वाराणसी) : थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित जमूना राम की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना 29 मई की बताई जा रही है।
पीड़ित जमूना राम ने आरोप लगाया है कि गांव के ही रवि अपने परिजनों के साथ उन्हें घेरकर मारने लगे। जब शोर सुनकर उनकी पत्नी हीरावती (उम्र 50 वर्ष) और पुत्र आँसू (18 वर्ष) मौके पर पहुंचे तो आरोपितों ने उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों बेहोश हो गए।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नौ लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों का प्राथमिक उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन गश्त बढ़ा दी है।