
वाराणसी कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर वाराणसी कलेक्ट परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अधिवक्ता अनूप कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम के दौरान “पर्यावरण हमारी साझा धरोहर है और इसे संरक्षित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है” का संदेश देते हुए अधिवक्ताओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा, “वृक्ष न केवल हमारे वातावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखते हैं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण भी करते हैं।” उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने निवास, कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थलों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में पृथ्वी को हरा-भरा रखने तथा पर्यावरणीय असंतुलन को रोकने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
अधिवक्ताओं ने विशेष रूप से वाराणसी वासियों से अनुरोध किया कि वे पर्यावरण को बचाने की इस मुहिम में सहभागी बनें और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण की नींव रखें।