
सड़क किनारे मिला अचेत युवक, इलाज के दौरान तोड़ा दम
चौबेपुर (वाराणसी) : थाना क्षेत्र के संदहा गांव के समीप गुरुवार दोपहर एक अज्ञात युवक अचेत अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस टीम ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत होता था और बसों में सवारी बैठाने का कार्य करता था।
फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जानकारी संबंधित थानों और आसपास के क्षेत्रों में साझा कर दी है ताकि युवक की पहचान की जा सके।