
वृक्षों की सुरक्षा हमारा सामाजिक दायित्व : उप क्षेत्रीय वन अधिकारी पन्ना लाल सोनकर
हरहुआ, वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम सभा चक्का स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गड़ासा मार गुरु उर्फ माता भीख चौबे एवं शहीद तिलकधारी यादव स्मारक परिसर में गरीब सहायक एवं उत्थान समिति और आदर्श फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री पन्ना लाल सोनकर ने नीम और पीपल के पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, “वृक्षों की सुरक्षा करना हम सभी का सामाजिक दायित्व है। एक पौधा लगाकर हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण दे सकते हैं।”
उन्होंने गड़ासा मार गुरु के पुत्र राजेश चौबे को माल्यार्पण कर सम्मानित किया और ग्रामीणों से कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल का आग्रह किया।
आदर्श फाउंडेशन के सचिव सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई, वहीं गरीब सहायक एवं उत्थान समिति के संस्थापक महिवाल कश्यप ने वृक्षों की सुरक्षा को जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अनुराग यादव, विजय शंकर चौबे, चंद्रबली चौबे, प्रिंस त्रिपाठी, गगन कुमार चौबे, सत्यम चौबे, गोपाल यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।