
जन्सा पुलिस ने अवैध तरीके से शराब की बिक्री करने वाले बाबूलाल बेनवंशी को 20 शीशी देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 24.12.2023 को थाना जन्सा पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम कतवारूपुर में पतिराज सिंह के मकान के सामने गुमटी के पास पर दविश देकर अवैध तरीके से बिक्री कर रहे बाबूलाल बेनवंशी पुत्र स्व0 सीताराम बेनवंशी निवासी गड़ौरा, थाना सुरियावाँ, जनपद भदोही को 20 शीशी (200ML) देशी शराब व बिक्री के 240/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जन्सा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 256/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 लवकुश यादव थाना प्रभारी, का0 देवेन्द्र यादव थाना जन्सा, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।