
जमीन अधिग्रहण में मनमानी का आरोप, पारदर्शिता की उठी मांग
जन्सा (वाराणसी)। गंजारी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और उसके आसपास बनने वाली स्पोर्ट्स सिटी व टाउनशिप को लेकर सड़क चौड़ीकरण और भूमि अधिग्रहण के विरोध में ग्रामीणों का आंदोलन सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने जन्सा क्षेत्र के एक बाग में एकत्र होकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया और प्रशासन पर मनमाने तरीके से जमीन अधिग्रहण का आरोप लगाया।
प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल ने की। प्रदर्शन में ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और अधिग्रहण प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी को लेकर गहरा रोष जताया।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के लिए निर्धारित मानकों की अनदेखी करते हुए कहीं 13 मीटर, कहीं 24 तो कहीं 30 मीटर तक भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अधिग्रहण की माप प्रक्रिया में भेदभाव बरता जा रहा है, जिससे क्षेत्र के कई गांव उजड़ने की कगार पर हैं।
अधिकारियों पर संवादहीनता का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि इस गंभीर मुद्दे पर कोई भी अधिकारी खुलकर संवाद करने को तैयार नहीं है, जिससे ग्रामीणों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शनकारी तीन दिनों से गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्रामीणों की प्रमुख मांगें
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सड़क चौड़ीकरण के लिए तय 10 और 15 मीटर के मानकों का सख्ती से पालन किया जाए। अधिग्रहण प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष हो तथा बिना स्थानीय लोगों की सहमति के जमीन न ली जाए। साथ ही अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जाए और त्वरित समाधान किया जाए।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
प्रदर्शन के दौरान राजातालाब एसडीएम शांतून कुमार सिनसिनवार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को तहसील कार्यालय बुलाकर ज्ञापन प्राप्त किया। उन्होंने ग्रामीणों को शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
समर्थन और नेतृत्व
प्रदर्शन की अध्यक्षता हरसोस ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह पटेल ने की, जबकि संचालन राजकुमार गुप्ता ने किया। आंदोलन को अपना दल (कमेरावादी) का भी समर्थन प्राप्त हुआ। प्रदर्शन में योगीराज सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, गगन प्रकाश यादव, दिलीप पटेल, राजेश पटेल, संजय पटेल, पारसनाथ, विनय कुमार, शशि कुमार, प्रदीप कुमार, लालजी, संजय, मनोज, विरेंद्र सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।