
खुले ट्रांसफार्मर से मंडरा रहा मौत का खतरा, बड़ा हादसा टला
(रिपोर्ट आशीष मिश्रा)
वाराणसी/चौबेपुर। उमरहां बाजार स्थित प्राइमरी स्कूल के पास गाजीपुर रोड पर लगे खुले ट्रांसफार्मर से किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। बीते रविवार शाम करीब 7 बजे एक युवक नशे की हालत में उस ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गया और लापरवाही से उसके तार को हिलाने लगा। गनीमत यह रही कि उस समय बिजली की आपूर्ति बाधित थी, अन्यथा गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।
स्थानीय चाय दुकानदार बसंत लाल यादव ने समय रहते युवक को देख लिया और डांटकर वहां से हटाया। कुछ ही देर बाद बिजली वापस आ गई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यदि युवक थोड़ी देर और वहीं रुकता तो जानलेवा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि तत्काल इस खुले ट्रांसफार्मर को सुरक्षित ढंग से कवर किया जाए। क्षेत्रवासी कई बार इस समस्या को लेकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि जब तक विभाग सक्रिय नहीं होता, तब तक यह ट्रांसफार्मर मौत को खुलेआम दावत देता रहेगा।