
थाना प्रभारी से मिले मंडल अध्यक्ष, निष्पक्ष कार्रवाई का मिला आश्वासन
(रिपोर्ट विवेक राय)
मिर्जामुराद — भारतीय जनता पार्टी सेवापुरी मंडल अध्यक्ष अभिषेक दूबे रविवार को मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय से एक मामले को लेकर मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संबंधित प्रकरण की जानकारी थाना प्रभारी को दी।
थाना प्रभारी ने मंडल अध्यक्ष की बातों को गंभीरता से सुनते हुए निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया और तत्परता दिखाते हुए संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश भी दिया।
मंडल अध्यक्ष अभिषेक दूबे ने कहा कि थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय एक सुलझे हुए अधिकारी हैं, जो प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुनते हैं और आवश्यक कार्रवाई भी सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यशैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस मंशा के अनुरूप है, जिसमें प्रत्येक पीड़ित को थानों व चौकियों पर न्याय मिलना चाहिए।
इस अवसर पर अनुज त्रिपाठी ‘किशन’, दीपक सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह ‘दीपू’, अधिवक्ता अमन सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।