
अभ्युदय सेवा समिति को रक्तदान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान
वाराणसी। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर अभ्युदय सेवा समिति को रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर योगदान हेतु बीएचयू ब्लड बैंक की ओर से सम्मानित किया गया। समिति को एक प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर उनके सेवाभावी कार्यों की सराहना की गई।
बताते चलें कि अभ्युदय सेवा समिति अब तक 27 बार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सफलतापूर्वक रक्तदान शिविर आयोजित कर चुकी है। संस्था का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है।
सम्मान समारोह के अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से सुनील पाल, अमिताभ दुबे, विशाल गुप्ता, शिंटू पांडेय, संतोष सिंह अनुपम, विकास तिवारी, राहुल सोनी और दानिश शेख की सक्रिय भागीदारी रही।
समिति के पदाधिकारियों ने इस सम्मान को समर्पित भाव से स्वीकार करते हुए आगे भी इसी प्रकार समाज सेवा में जुटे रहने की प्रतिबद्धता दोहराई।