
बिजली विभाग के मेगा कैंप में ढाई लाख की वसूली
चोलापुर: विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए मेगा विद्युत कैंप का आयोजन ग्राम कैथोर में किया गया l मेगा विद्युत कैंप का आयोजन करके बड़े पैमाने पर विद्युत उपभोक्ताओं के विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निदान किया गया ।
मेगा विद्युत कैंप में बिल संबंधित समस्याओं के संशोधन ,मीटर खराब की समस्या का निदान, विद्युत बिल की त्रुटियों को दुरुस्त करने, भार वृद्धि जैसी समस्याओं का समाधान किया गया वही विद्युत उपखंड अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि चलाए एक मुफ्त समाधान योजना के तहत मेगा कैंप में बिल संशोधन के मामले, विद्युत मीटर खराबी की शिकायत, विद्युत भार वृद्धि के मामले की शिकायत दर्ज की गई।
इसके अलावा विद्युत बिल की त्रुटियों को ठीक करने के बाद एक मुस्त समाधान योजना का लाभ 50 विद्युत उपभोक्ताओं का बकाया विद्युत बिल ढाई लाख रुपए जमा कराया गया कराया गया तथा मेगा विद्युत कैंप में अवर अभियंता अमित शेखर सिंह, बड़े बाबू अभिषेक यादव व रामपुरखुटहा ग्राम प्रधान ओम प्रकाश यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे l