
या हुसैन के नारों के बीच बनकट गांव में ताजिया दफ्न, भाईचारे की मिसाल कायम
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। ग्राम सभा बनकट में रविवार को मुहर्रम के मौके पर इमाम हुसैन की याद में ताजिया का जुलूस पूरे अकीदत के साथ निकाला गया। दोपहर करीब दो बजे चौबेपुर पुलिस की मौजूदगी में या हुसैन, या हुसैन और अल्लाहु अकबर के नारों से माहौल गूंज उठा।
ताजिया जुलूस कादीपुर, पलकहाँ, छिमपुर और परबपुर गांव से होते हुए चौबेपुर बाजार से गुजरकर कर्बला बनकट पहुंचा, जहां उन्हें विधिवत दफ्न किया गया। इस दौरान युवाओं ने लाठी-बनेठी और अखाड़ा कर अपनी पारंपरिक कला का शानदार प्रदर्शन किया।
मौके पर हाजी हफीजुल्लाह वारसी, नौशाद, जावेद, अफताब आलम, बेलाल, असफाक, राहुल, सलमान, समर, साहिल, अब्दुल (पन्डूल), साहिद, वसीम, कल्लू, चिखनू, हुसैन और सलामु समेत बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।
कर्बला पर नियाज और फातिहा के बाद लोगों में सिन्नी, मिठाई और शरबत बांटा गया। आयोजन में क्षेत्रीय जनता और प्रशासन का भरपूर सहयोग देखने को मिला। ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।