
हड़ियाडीह में युवक से मारपीट, बाइक तोड़ी, जान से मारने की दी धमकी
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के हड़ियाडीह गांँव में शनिवार की शाम सात बजे के आस-पास मारपीट कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांँव निवासी दिलीप यादव पुत्र कान्ता यादव ने बताया कि वह जब हड़ियाडीह गेट के पास पहुंँचा, तभी विपक्षीगण ज्ञानचंद्र यादव पुत्र तुफानी यादव, प्रदीप यादव पुत्र भोदू यादव, मंजीत यादव पुत्र सीता यादव और दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोक कर गाली-गलौज करते हुये मारपीट शुरू कर दी।मारपीट के दौरान प्रार्थी को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं।
इसी दौरान उसकी सोनें की चेन कहीं गिर गई और हमलावरों ने उसकी मोटरसाइकिल को भी ईंट से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद आरोपियों ने जान से मारनें की धमकी देते हुये मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।