
अपने नेक कार्य से एक बार फिर चर्चा में आई राजातालाब पुलिस, गुमशुदा किशोरी को परिजनों से मिलाया
वाराणसी (राजातालाब)। थाना राजातालाब पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा किशोरी पायल विश्वकर्मा को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। इस मानवीय कार्य से पुलिस की सराहना हर ओर हो रही है।
थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक तिवारी, उप निरीक्षक करिश्मा तिवारी एवं उप निरीक्षक मानसी यादव ने खोजबीन अभियान चलाया। तत्परता से की गई कार्रवाई में पायल विश्वकर्मा पुत्री तेज नारायण विश्वकर्मा निवासी ग्राम बभनीयाव को सुरक्षित ढूंढ निकाला गया।
शनिवार को थाना परिसर में औपचारिक कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस टीम ने किशोरी को उसकी मां सुशीला विश्वकर्मा के सुपुर्द कर दिया। बेटी को सकुशल पाकर परिवार के चेहरे खिल उठे।
परिजनों ने राजातालाब पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता के लिए आभार जताया और कहा कि इस कार्य ने जनता का विश्वास और मजबूत किया है।