
जलापूर्ति भी बाधित, विभागीय लापरवाही पर फूटा लोगों का गुस्सा
चौबेपुर (वाराणसी)। चौबेपुर बाजार स्थित मार्कंडेय आईटीआई के पास लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने के चलते शनिवार दोपहर से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। रविवार दोपहर तक भी बिजली बहाल नहीं हो सकी, जिससे इलाके के लोग भीषण गर्मी और उमस में बेहाल हैं।
स्थानीय निवासी प्रिंस चौरसिया सहित कई लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई असर नहीं हो रहा। 24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी न तो ट्रांसफार्मर बदला गया और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
बिजली गुल होने से न केवल पंखे और कूलर ठप हैं, बल्कि जलापूर्ति भी पूरी तरह प्रभावित हो गई है। घरों में पीने के पानी तक का संकट उत्पन्न हो गया है, जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को भारी कठिनाई झेलनी पड़ रही है।
इस संबंध में एसडीओ अजित कुमार ने बताया कि हाल में आकाशीय बिजली गिरने से उगापुर क्षेत्र के सात ट्रांसफार्मर जल गए हैं। तकनीकी टीम द्वारा मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है और रविवार शाम तक आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं लोग समय रहते बिजली आपूर्ति बहाल न होने पर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि ट्रांसफार्मर बदले जाएं और विद्युत व्यवस्था को स्थायी रूप से सुदृढ़ किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी परेशानी न हो।