
स्वयंसेवियों ने श्रद्धालुओं की सेवा में दिखाया समर्पण, मार्ग में लगाया जलपान शिविर
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
चौबेपुर (वाराणसी)। सावन माह के पावन अवसर पर कांवर यात्रा के दौरान गौरीशंकर महादेव मंदिर, ढाका के समीप स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा शिविर लगाया गया। इस शिविर में मार्कण्डेय महादेव मंदिर से जल लेकर आगे बढ़ रहे कांवरियों को फलाहार, पेठा, आलू की सब्जी तथा शीतल पेयजल वितरित किया गया।
सेवाभाव से प्रेरित कार्यकर्ताओं ने रास्ते में रुक-रुक कर कांवरियों को फलाहार बांटा और उनकी थकान दूर करने में मदद की। शिविर में भाजपा नेता पवन चौबे, परेश पांडेय, ग्राम प्रधान परमानंद गिरी, यशवंत गुप्ता, सौरभ पांडेय, टेगा पांडेय, संजय यादव, आकाश गुप्ता, सर्वेश यादव सहित कई प्रमुख लोगों ने सहयोग किया।
श्रद्धालुओं ने भी सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह व्यवस्थाएं यात्रा को और भी सुखद बना देती हैं।