
चौबेपुर पुलिस की ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कार्रवाई, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज
चौबेपुर (वाराणसी)। ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान के तहत चौबेपुर पुलिस ने रविवार तड़के बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक बाल अपचारी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। सुबह लगभग 4:15 बजे गौरा ऊपरवार मोड़ के पास घेराबंदी कर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी तमंचा और 12 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
चौबेपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अपराध व आपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।