
भ्रामक पोस्ट पर दो के खिलाफ मुकदमा, पुलिस ने दिखाई सख्ती
चौबेपुर (वाराणसी)। सोशल मीडिया पर भड़काऊ व समाज में वैमनस्य फैलाने वाली पोस्ट साझा करने के मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
चौबेपुर थाना क्षेत्र में फेसबुक पर वर्ग विशेष व सामाजिक संगठनों के विरुद्ध आपत्तिजनक और भ्रामक टिप्पणियां किए जाने का मामला प्रकाश में आया। आरोपितों की पहचान राजेश सिंह राजपूत और शिवशंकर राजभर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ चौबेपुर थाने में विधिक धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
एडीसीपी नीतू ने बताया कि सोशल मीडिया सेल द्वारा सतत निगरानी के दौरान ऐसे पोस्ट चिन्हित किए गए, जिनसे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक या भड़काऊ सामग्री प्रसारित करना कानूनन अपराध है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी से करें और अफवाह फैलाने से बचें।