
भदोही में 17 से लगेगा तीन दिवसीय मेगा बिजली समाधान शिविर
रिपोर्ट एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय
भदोही। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तत्वावधान में 17, 18 एवं 19 जुलाई को विद्युत वितरण खंड प्रथम, भदोही कार्यालय पर मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस तीन दिवसीय शिविर में उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित सभी शिकायतों का पंजीकरण हेल्पलाइन नंबर 1912 पर किया जाएगा। पंजीकृत शिकायतों का निस्तारण वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाएगा।
अधिकारियों ने क्षेत्र के समस्त उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का पंजीकरण कराएं और मौके पर ही समाधान प्राप्त करें।
इस दौरान बिल सुधार, मीटर संबंधी शिकायतें, लोड वृद्धि, नया कनेक्शन, ओटीएस योजना सहित अन्य विद्युत संबंधी सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।