
गुजरात के मुख्यमंत्री से संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज की शिष्टाचार भेंट
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
चौबेपुर (वाराणसी)। राष्ट्रव्यापी स्वर्वेद संदेश यात्रा के अंतर्गत विहंगम योग संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज ने बुधवार को गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की।
इस अवसर पर संत प्रवर श्री ने मुख्यमंत्री को स्वर्वेद महामंदिर की प्रेरणा स्वरूप एक विशेष मोमेंटो भेंट किया और कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा आत्म-जागरण के माध्यम से राष्ट्र-जागरण का संदेश दे रही है।
भेंट के दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने विहंगम योग की ध्यान-साधना के बारे में जानकारी प्राप्त की और कुछ समय तक स्वयं भी ध्यानाभ्यास किया। उन्होंने वाराणसी स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम में आने की इच्छा भी व्यक्त की।
इस अवसर पर गुजरात के वरिष्ठ नेता एवं विहंगम योग साधक श्री गोरधनभाई झड़पिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यह मुलाकात आध्यात्मिक संवाद के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में योग और ध्यान की भूमिका को लेकर एक प्रेरक क्षण के रूप में यादगार रही।