
ज्योतिषाचार्य डॉ. हरकेश तिवारी को जय भारत मंच का महामंत्री नियुक्त
नई दिल्ली/वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य व जय भारत मंच के मार्गदर्शक डॉ. इंद्रेश कुमार की सहमति से ज्योतिषाचार्य डॉ. हरकेश तिवारी को जय भारत मंच का काशी प्रांत महामंत्री नियुक्त किया गया है। यह घोषणा संगठन के वरिष्ठ महामंत्री संपूर्णानंद पाण्डेय द्वारा की गई।
नई दिल्ली में आयोजित एक बैठक में श्री पाण्डेय ने डॉ. तिवारी को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि वे एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं और सदैव जरूरतमंदों के साथ खड़े रहते हैं। उनकी समाज सेवा की भावना, संगठन के प्रति निष्ठा एवं नेतृत्व क्षमता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “जय भारत मंच संगठन के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में डॉ. तिवारी की भागीदारी सराहनीय रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुष्पराज तिवारी, प्रदेश प्रभारी श्री नरेंद्र शर्मा की अनुशंसा के बाद यह नियुक्ति की गई है।”
काशी प्रांत अध्यक्ष उपेंद्र नाथ सिंह, वरिष्ठ महामंत्री संपूर्णानंद पाण्डेय, उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, साध्वी सरिता गिरी, मंत्री सुजीत गुप्ता और अमित तिवारी सहित कई पदाधिकारियों ने डॉ. हरकेश तिवारी को शुभकामनाएं दीं।
संस्था की ओर से जारी शुभकामना संदेश में कहा गया कि “हमें पूर्ण विश्वास है कि डॉ. तिवारी संगठन के दायित्वों का निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। जय भारत मंच परिवार उनकी सफलता की कामना करता है।”