
अपर पुलिस आयुक्त ने मार्कण्डेय महादेव में किया दर्शन-पूजन, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
चौबेपुर (वाराणसी) सावन माह के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह ने सपरिवार कैथी स्थित प्राचीन मार्कण्डेय महादेव मंदिर पहुंचकर विधिवत दर्शन-पूजन किया। उन्होंने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूरे परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिर परिसर में पहुंचने पर गोस्वामी समाज के मुन्ना गिरी, राजेश गिरी व लालू गिरी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनका स्वागत किया और विधिपूर्वक रुद्राभिषेक करवाया। दर्शन के उपरांत अपर पुलिस आयुक्त ने सावन में बढ़ती भीड़ और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा और कैथी चौकी प्रभारी अनिल यादव से व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही और कहा कि किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर पुलिस आयुक्त की यह पहल स्थानीय प्रशासन और श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणास्पद मानी जा रही है।