
भासपा कार्यकर्ता की अचानक तबीयत बिगड़ी, नेताओं ने निभाया मानवता का धर्म
रिपोर्ट एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय
ज्ञानपुर (भदोही) भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी (भासपा) के एक सक्रिय कार्यकर्ता की अचानक तबीयत बिगड़ने पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके दुख में सहभागी बने। इस अवसर पर सभी जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने वाले युवा दिलों की धड़कन, भासपा के जिला अध्यक्ष माननीय संतोष राजभर जी, अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष डॉ. अखिलेश वर्मा, ज्ञानपुर विधानसभा अध्यक्ष माननीय रमाशंकर गौड़, औराई विधानसभा अध्यक्ष माननीय उमेश पासी, खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुभाष मोदनवाल सहित कई अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बीमारी की खबर मिलते ही सभी नेता तत्काल अस्पताल पहुंचे और कार्यकर्ता की देखभाल में सहयोग किया। इस मानवीय सहयोग के लिए पार्टी कार्यकर्ता सुनील राजभर, विधानसभा ज्ञानपुर, प्रमुख महासचिव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—
> “मेरे दुख की घड़ी में उपस्थित होकर आप सभी ने जो सहयोग और स्नेह दिखाया, वह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ।”
उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और जिला अध्यक्ष माननीय संतोष राजभर के प्रति आभार प्रकट करते हुए “जिंदाबाद” के नारे लगाए।