
गरथौली पावर हाउस से भगवतीपुर तक फैली लाइन को बनाया निशाना
चौबेपुर (वाराणसी) चोरों ने एक बार फिर विद्युत विभाग को निशाना बनाते हुए गरथौली पावर हाउस से जुड़ी बिजली लाइन की केबल चुरा ली। सोमवार की रात भगवतीपुर गांव में नलकूप तक पहुंचाई गई लाइन के सात खंभों से लगभग 300 मीटर बिजली केबल काटकर चोर ले उड़े। इसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजली आपूर्ति के लिए गरथौली पावर हाउस से भगवतीपुर निवासी लालजी मिश्र और सत्यदेव यादव के नलकूप तक केबल बिछाई गई थी। बीती रात अज्ञात चोरों ने खंभों पर चढ़कर केबल काट डाली और उसे लेकर फरार हो गए।
उपखंड अधिकारी उगापुर अजीत कुमार ने बताया कि चोरों द्वारा 300 मीटर लंबी केबल चोरी की गई है। इससे पहले भी जून माह में पिपरी गांव से लगभग 200 मीटर बिजली केबल चुराई जा चुकी है।
घटना की सूचना पर विभागीय अधिकारियों ने चौबेपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।