
युवक को जान से मारने की नियत से कार से एक्सीडेंट करने के मामले मे वांछित अभियुक्त विकास सिंह यादव थाना कैन्ट पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना कैन्ट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 566/23 धारा 337/338/504/506/307/325/427 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विकास सिंह यादव उर्फ विकास यादव पुत्र चन्द्रशेखर निवासी-म०नं० एस 1/8-1 के0 गिलट बाजार थाना शिवपुर वाराणसी को दिनांक- 25.12.2023 को समय करीब 14.30 बजे म0नं0 एस 1/8-1 के0 गिलट बाजार थाना शिवपुर वाराणसी से गिरफ्तार किया गया।
उक्त के सम्बन्ध में थाना कैन्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का विवरण-दिनांक-20.12.2023 को वादी मुकदमा श्री राकेश कुमार सिंह पुत्र लालसाहब सिंह निवासी म०नं० एसएच 17/39-M-6 शास्त्री धाम कालोनी थाना शिवपुर जनपद वाराणसी ने प्रतिवादीगण विकास यादव व अन्य द्वारा जानबूझकर हत्या करने की नियत से अपने वाहन स्वीफ्ट डिजायर से वादी को घायल करने देने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना कैन्ट मे सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 नागेन्द्र चौहान द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम में उ0नि0 नागेन्द्र चौहान,का0 प्रकाशचन्द्र यादव,का0 अतुल पाण्डेय थाना कैन्ट कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।