
थाना फूलपुर पुलिस ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा 06 अदद 0.32 बोर कारतूस के साथ पकड़े गये व्यक्ति को किया गिरफ्तार
वाराणसी- पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में,
दिनांक 25.12.2023 को थाना फूलपुर पुलिस पर लाल बहादुर अन्तर्रराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सुरक्षा पर मौजूद सीआईएसएफ के अधि0/कर्मचारीगण द्वारा चेकिंग के दौरान आफताब अली के कब्जे से 0.32 बोर के 06 अदद अवैध जिन्दा कारतूस की बरामदगी के सम्बन्ध में निरीक्षक श्री रंजीत कुमार केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एयरपोर्ट वाराणसी द्वारा मय माल मुल्जिमान के प्रार्थना पत्र दिया गया ।
थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0414/2023 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त आफतार अली को गिरफ्तार कर बरामद माल को पुलिस हिरासत मे लिया गया ।
आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।पुलिस टीम मे निरीक्षक श्री रंजीत कुमार केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बाबतपुर,एसआई विकास कुमार सिंह केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बाबतपुर एयर पोर्ट जनपद वाराणसी शामिल रहे।