
कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ़्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में ।
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एस0टी0/मु0न0- 661/17 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी राज अली उर्फ इशरतअली पुत्र जलिल अहमद निवासी CK-65/298 बड़ी पियरी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी हाल पता ग्राम-चन्दा पुर थाना लोहता वाराणसी को दिनांक 27.12.2023 को समय-10.30 बजे अभियुक्त के हाल पता ग्राम चन्दापुर थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0 नि0 राघवेन्द्र कुमार मौर्या,का0 मनीष कुमार,का0 शुभम सिंह,का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना कोतवाली कमि० वाराणसी शामिल रहे।