
असहायों में वितरण किया गया कंबल
मिर्जामुराद। क्षेत्र के रूपापुर (मिर्जामुराद) गांव में बुधवार को उन्नयन एक संकल्प एनजीओ द्वारा पंचायत भवन पर गरीबों व असहायों में ठंड में बचाव हेतु कंबल वितरण किया गया।
एनजीओ की अध्यक्ष भावना तिवारी व भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने बताया कि ठंड को देखते हुए गांव में जिसके पास ठंड से बचाव के लिये कंबल नही था ऐसे लोगो को देखकर चिन्हित कर के करीब 110 लोगों में बुजुर्ग महिलाओं व पुरूषों में कंबल वितरण किया गया।
इस दौरान ग्राम प्रधान रामबाबू सेठ, सरिता सिंह, प्रेरणा चतुव्रेदी, शशिकला दुबे, राजेश्वरी जायसवाल, विशेश्वर नाथ तिवारी, गजानंद, अवधेश, कुंजन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।