
कैबिनेट मंत्री ने किया आठ द्विसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
चौबेपुर/चिरईगांँव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जयरामपुर स्थित बजरंग स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित आठ द्विसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार को कैविनेट मंत्री अनिल राजभर ने बाल फेंक कर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों व दर्शकों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा देश व प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम तय किए हैं। इस समय मेडल जीत कर लाने वाले खिलाड़ी को सीधे राजपत्रित अधिकारी बना कर सम्मानित किया जा रहा है।
जबकि इससे पहले की सरकारों में ऐसा प्रावधान नहीं रहा। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुये कहा कि मेहनत करने वाले हमेशा ही इतिहास रचने में कामयाब होते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कैविनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, दलसिंगार राजभर, गौरव सिंह, आनन्द गुप्ता, धर्मेन्द्र पटेल आदि उपस्थित रहे।