
विभु ने नगर की वृद्ध माता एवं बहनों को समस्याओं को लेकर उठाएंगी जिम्मेदारी
वाराणसी : रामनगर आज स्पंदन गोमती रामसूरत वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष विभु पांडे ने नगर की वृद्ध माता बहनों को अपने कार्यालय पर बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि मैं आपके साथ हूं यथाशक्ति समय-समय पर जो सहयोग करते बनेगा मैं करूंगी और स्पंदन की पूरी टीम के द्वारा आपकी समस्या का निदान करने का पूरा प्रयास करूंगी।
सरदार कुलदीप सिंह ने मीडिया से बताया कि यह कोई नई बात नहीं है नगर में तमाम समस्या को लेकर अक्सर तैयार रहती है ।
अध्यक्ष विभु पांडे संस्था के हर छोटे बड़े कार्यक्रम में साथ खड़े रहने वाले नगर के वरिष्ठ नागरिक सरदार कुलदीप सिह, डॉक्टर शौकत अली, शीला, विराट, पूनम पांडे, रोहित उपाध्याय ने भरपूर समय देते हुए सबका साहस बढ़ाया।