
अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को थाना दशाश्वमेध पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी के द्वारा मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहें अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व थानाध्यक्ष दशाश्वमेध के नेतृत्व में थाना दशाश्वमेध पुलिस टीम द्वारा ।
मुखबिर खास सूचना के आधार पर एक अभियुक्त विमलेश तिवारी पुत्र दीनानाथ तिवारी निवासी शकरकन्द गली, विश्वनाथ गली थाना दशाश्वमेध वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष को नाजायज / अवैध गांजा के साथ आज दिनांक 29.12.2023 को समय करीब 11.30 बजे प्रातः मीर घाट के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 87/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0, पंकज कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी शीतलाघाट,उ0नि0 शुभेन्दु दीक्षित,श्री रवि प्रकाश राम, का0 मयंक भूषण, थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे ।