
थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व मे थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-217/23 धारा 147/448/452/427/504/506/458 भा0द0वि0 से संबंधित वांछित अभियुक्तगण।
1. बाबू यादव पुत्र नन्हकू यादव निवासी म०न0 एस0-8/410-9-1 बी मकबूल आलम रोड खजूरी थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी 2. अवनीश यादव पुत्र बाबू यादव निवासी म०न0 एस0-8/410-9-1बी मकबूल आलम रोड खजूरी थाना कैण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी को दिनांक-30.12.2023 को समय करीब 18.20 बजे पाण्डेयपुर से गिरफ्तार किया गया । उक्त सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी,का0 पंकज कुमार,का0 प्रमोद कुमार चौहान थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।