
थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त रोहित उर्फ विक्की जायसवाल गिरफ्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में ।
थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-504/23 धारा 323/504/506/326 भादवि व धारा 3(2) (v) SC/ST ACT से संबंधित वांछित अभियुक्त रोहित उर्फ विक्की जायसवाल पुत्र योगेन्द्र उर्फ जम्मू जायसवाल निवासी ग्राम लेढुपुर बलूआ रोड़ मिश्रा गैस गोदाम प्रकाश नगर कालोनी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी को आज दिनांक 31.12.2023 को समय करीब 11.00 बजे चन्द्रा चौराहा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया।
उक्त सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 ईशचन्द यादव,हे0का0 विनय कुमार मिश्रा,का0 प्रभाकर सिंह थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।