
चौबेपुर पुलिस नें अपहृता को किया गिरफ्तार
चौबेपुर (वाराणसी) अपराध पर अंकुश लगाते हुये चौबेपुर पुलिस नें अपनें मुखबिर की सूचनां पर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जानें के आरोप में फरार चल रहे शनि कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी मवईयां थाना सिंधौरा को सुंगुलपुर बाईपास के समीप से गिरफ्तार करते हुये धारा 363/366 के तहत कार्रवाई करते हये जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी टीम में आशिष कुमार पटेल, हेo काoवृजेश पाण्डेय आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।