
केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर अजगरा व शिवपुर विधानसभा के गांवों में दो करोड़ की लागत से होगा विद्युत कार्य का विस्तार, विद्युत भार कम करने के लिए लगायें जायेंगे 47नये ट्रांसफार्मर व तार व खंम्भे
(Varanasi/Chaubeypur)
चौबेपुर (वाराणसी) केंद्रीय मंत्री डा महेंद्र नाथ पांडेय के निर्देश पर विद्युत सुधार की प्रक्रिया लगातार जारी है। उनके निर्देश पर अजगरा विधानसभा के रौनाकलां, रौना खुर्द, बेला, चंद्रावती, उगापुर, गरथौली, मोलनापुर, भदहां कलां, रजनहियां, कैथी, बभनपुरा, मोकलपुर, नवापुरा, सथवां, गोपपुर, सरैया, जयराम पुर समेत 47 गांवों में नये ट्रांसफार्मर व एलटीए बी केबल 10किमी, कुल 739खंम्भे जिसकी अनुमानित लागत 2.01करोड़ बताई गई है।
इस बाबत अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण निगम ग्रामीण चिरईगांव भारत भूषण राय व सांसद चंदौली व केंद्रीय मंत्री डा महेंद्र नाथ पांडेय के विद्युत प्रतिनिधि जय प्रकाश पाण्डेय ने गांवों का दौरा कर इस विद्युतीकरण विस्तार योजना का भौतिक सत्यापन किया।
इस बाबत चंदौली सांसद के विद्युत प्रतिनिधि जय प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि 47गांव जो चोलापुर विकास खंड व चिरईगांव विकास खंड में आते हैं इन गांवों की सबसे जटिल समस्या लो बोल्टेज, जर्जर तार व खंम्भे थे ।
उपभोक्ताओं की मांग पर चंदौली सांसद व केंद्रीय मंत्री ने विद्युत वितरण निगम के आला-अधिकारी के साथ विगत माह निर्देश दिया था।उस कार्य की शुरुआत के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण निगम ग्रामीण चिरईगांव ने भौतिक सत्यापन किया।