
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम मुनारी में संपन्न, ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अधिकारी के कार्य को सराहा
चौबेपुर– स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुनारी में शनिवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की शुरुवात खण्ड विकास अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया जिसमें खण्ड विकास आधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया एवम वहा मौजूद ग्रामीणों से ग्राम सचिव का फीडबैक भी लिया वही ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अधिकारी आनंदशील अंबेडकर की कार्य की सराहना की कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
आंगनबाड़ी केन्द्र की ओर से अन्नप्राशन एवं गोंदभराई कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कृषि विभाग की ओर से भी स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष रामजी मौर्य,मंडल उपाध्यक्ष हरेंद्र प्रताप सिंह, मंडल महामंत्री अनिल तिवारी, संजय गुप्ता, रोजगार सेवक वीरेंद्र पटेल व विनय कुमार,पप्पू सिंह व ग्राम प्रधान सहित आदि लोग उपस्थित रहे।